CCC Mock Test Part-11 in Hindi

INSTRUCTIONS

इस टेस्ट में 30 प्रश्न दिए गए है जिसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित है।
टेस्ट में दिए गए प्रश्न CCC परीक्षा के नये पाठ्यक्रम पर आधारित है।
टेस्ट समाप्त होने के बाद View Questions ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी प्रश्नो के सही उत्तर देखे सकते है।

6370
Created on By admin

CCC Mock Test Hindi (Part-11)

1 / 29

1.     निम्न में से किसका उपयोग सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में नहीं किया जाता है? Which of the following is not used as secondary storage?

2 / 29

  1. एक नई तकनीक जो कृत्रिम दुनिया बनाने की क्षमता प्रदान करती है और लोगों के साथ बातचीत करती है उसे कहा जाता है? A new technology which provides the ability to create an artificial world and have people interact with it is called?

3 / 29

  1. व्यावसायिक रूप से उपलब्ध प्रथम माइक्रो-प्रोसेसर चिप का नाम क्या था? What was the name of the first commercially available micro-processor chip?

4 / 29

  1. पर्सनल कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी में शामिल हैं? The primary memory of a personal computer consists of:

5 / 29

  1. Ods का क्या अर्थ है? What is meant by Ods?

6 / 29

  1. LibreOffice Writer मे सुपर स्क्रिप्ट की शार्टकट की क्या है? What is the shortcut key of Super Script in LibreOffice Writer?

7 / 29

  1. ATM के पीछे CVV नम्बर कितने डिजिट का होता है? How many digits is the CVV number behind the ATM?

8 / 29

  1. PPF का अभिप्राय है? What is meant by PPF?

9 / 29

  1. जिसको ई-मेल send करना है उसका ई-मेल निम्न में से किसमें लिखा जायेगा? The e-mail of the one to whom the e-mail is to be sent will be written in which of the following?

10 / 29

  1. विंडोज एक्सप्लोरर को ओपन करने के लिए क्या शार्टकट होता है ? What is the shortcut to open Windows Explorer?

11 / 29

  1. निम्न मे किस लैंग्वेज मे लिखे प्रोग्राम को कम्प्यूटर बिना किसी ट्रांस्लेटर की मदद से पढ लेता है? In which of the following language programs can be read by computer without the help of any translator?

12 / 29

  1. जब किसी को ई-मेल भेजा जाता है तो कौन सी रेखा सन्देश की सामग्री का वर्णन कराती है ? When an e-mail is sent to someone, which line describes the content of the message?

13 / 29

  1. SMTP मे M से तात्पर्य है? M stands for in SMTP?

14 / 29

  1. निम्न मे किस मेमोरी मे रखा डेटा अस्थाई होता है और कम्प्यूटर बंद होने पर स्वत: नष्ट हो जाता है ? The data kept in which of the following memory is temporary and gets destroyed automatically when the computer is turned off?

15 / 29

  1. तीसरी पीढी के कम्प्यूटरों मे प्रयुक्त होता था? Used in third generation computers?

16 / 29

  1. Diffrence Engine कब निर्मित हुआ था? When was the Difference Engine manufactured?

17 / 29

  1. निम्न मे नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर का प्रकार है? Which of the following is a type of non impact printer?

18 / 29

  1. निम्न मे किस कौन-सी मेमोरी वोलाटाइल है? Which of the following memory  is volatile?

19 / 29

  1. कोडित निर्देशों की सूची कहलाती है? The list of coded instructions is called?

20 / 29

  1. एक कार्यक्रम जो अन्य कार्यक्रमों के विकास, मरम्मत या संवर्द्धन में नियोजित होता है, उसे कहा जाता है? A program that is employed in the development, repair or enhancement of other programs is known as?

21 / 29

ASCII का मतलब है? ASCII stands for

22 / 29

  1. असेम्बली भाषा में प्रयुक्त होने वाले चिन्ह हैं? The symbols used in an assembly language are

23 / 29

  1. किस कंप्यूटर को यथासंभव कॉम्पैक्ट होने के लिए डिज़ाइन किया गया है? Which computer has been designed to be as compact as possible?

24 / 29

  1. इंटेल कॉर्प द्वारा लागू किया गया एक नाम। उच्च गति एमओएस प्रौद्योगिकी के लिए कहा जाता है? A name applied by Intel corp. to high speed MOS technology is called?

25 / 29

  1. किसी भी प्रकार का भंडारण जो इसके प्रसंस्करण में चरणों के बीच सूचना रखने के लिए उपयोग किया जाता है? Any type of storage that is used for holding information between steps in its processing is?

26 / 29

  1. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर भाषा कृत्रिम बुद्धि के लिए प्रयोग की जाती है? Which of the following computer language is used for artificial intelligence?

27 / 29

  1. एक प्रोग्रम जिसके द्वारा आप एक लिखित डॉक्यूमेंट तैयार करते है व वापस जाकर आवश्यकतानुसार उसमें सुधार कर सकते है ?A program through which you prepare a written document and can go back and make corrections in it as needed.

28 / 29

  1. 5 वीं पीढ़ी के कंप्यूटर में अन्य पीढ़ी के कंप्यूटरों से क्या अंतर है? What difference does the 5th generation computer have from other generation computers?

29 / 29

एक ‌‌____ को सेलेक्ट करने के लिये माउस प्वाइंटर को सेलेक्शन बार पर ले जाकर दबल क्लिक करें ? To select a ____ , move the mouse pointer to the selection bar and double click?

Your score is

The average score is 60%

0%

 

This Post Has 9 Comments

      1. Aakash

        Aap kaha se ha

        1. Ankush Rao Rajput

          30/28 sir thank you………next time test target 30/30

  1. Vinay

    All is well

  2. Sandip yadav

    Very nice nice sir aap ham logo ke liye mahant kar rahe hai mai aap ka dil se thanks kahana chahta hu

Leave a Reply