ccc exam question in hinid | ccc exam question pdf download | Dear Students आज की इस पोस्ट में ccc exam के लिए टॉप 37 ccc important question मिलेगे यह सभी प्रश्न ccc exam के लिए अति महत्वपूर्ण है |
फ्रेंड्स आगा आप ccc exam question का pdf भी डाउनलोड करना चाहते है तो इसी पोस्ट में संबसे नीचे ccc exam question pdf download लिंक दिया गया है जहां से आप डाउनलोड कर सकते है |
Join CCC Live Class
CCC Top 37 Question PDF Download | ccc exam question in hindi
1. दुनिया का पहला गणना यंत्र है ?
- Abacus
- ENIAC
- Mark-1
- All of these
२. वह कौन सी मेमोरी है जिसमे उसके बनाते समय ही प्रोग्रामिंग की जाती है?
- ROM
- EEPROM
- EPROM
- PROM
३. UNIVAC का पुरा नाम है ?
- यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
- यूनिवर्सल ऐरे कम्प्यूटर
- यूनिक ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
- अनब्लेयूड ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
4. UTR का पूर्णरूप क्या है ?
- Uniquely Transaction Reference
- Unique Transfer Reference
- Unique Transaction Reference
- None
5. निम्न में से किस कुंजी के द्वारा आप प्रेजेंटेशन में उपलब्ध सभी स्लाइड को एक साथ सैलेक्ट कर सकते हैं?
- Ctrl + Shift
- Alt + Ctrl
- Ctrl + A
- Shift
६. ऑफलाइन डिवाइस है ?
- सीधे एक्सेस हो पाने वाली स्टोरेज डिवाइस
- एक डिवाइस जो CPU से जुडी होती है
- एक डिवाइस जो CPU से नहीं जुडी होती है
- एक I/O डिवाइस
7. माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार हुआ था ?
- 1970
- 1971
- 1972
- 1973
८. स्टोरेज की सबसे छोटी इकाई है ?
- बिट
- बाइट
- किलोबाइट
- मेगबाइट
9. डेस्कटॉप पर उपलब्ध एक एप्लिकेशन को किस शार्टकट के द्वारा चलाया जा सकता है ?
- इसके शार्टकट पर डवल क्लिक करके
- राइट क्लिक फिर ओपन ऑप्शनको सैलेट करके
- ऑइकन को सैलेक्ट करके फिर एंटर कुंजी दबाने पर
- उपर्यूक्त सभी
१०. अगर आपका डॉक्यूमेंट 100% से अधिक है तो आपको कितने स्क्रोलबार दिखाई देंगे ?
- दो
- एक
- तीन
- चार
- Must Read: CCC एग्जाम में सबसे ज्यादा आने वाले प्रश्न
- Must Read: CCC Exam Question (Important)
११. LILO कहा जाता है ?
- लिस्ट लोडर
- लॉजिकल लोडर
- लिनक्स लोडर
- उपर्यूक्त में से कोई नही
1२.फोल्डर व फाइलो के प्रबंधन मे किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करते है?
- एक्सेसरीज
- कंट्रोल पैनल
- एक्सप्लोरर
- ऑफिस
१३. इम्पैक्ट प्रिंटर किसकी तरह काम करता है ?
- टाइपराइटर
- लेजर
- पेन
- उपर्यूक्त में से कोई नही
१४. कम्प्यूटर की डिस्क ड्राइव का कार्य होता है ?
- डिस्क को रोटेट करने में
- डिस्क को रीड करने में
- डिस्क से प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने में
- (B) व (C) दोनो
१५. निम्न में से कोन आपको एक समय में एक स्लाइड देखने व उसे एडिट करने की अनुमति प्रदान करता है ?
- स्लाइड सॉर्टर
- नॉर्मल
- ऑउट लाइन
- नोट्स
१६. Pocket App निम्न में से किस ने शुरू किया ?
- SBI
- BOB
- ICICI
- HDFC
18. एक्सेल में पुरी बर्कशीट को किसके प्रयोग से सैलेक्ट किया जा सकता है ?
- Ctrl + Spacebar
- Ctrl + Shift + Spacebar
- Shift + Spacebar
- उपर्यूक्त सभी
१९. गति की सबसे तेज ईकाई है ?
- मिलि सैकेण्ड
- माइक्रो सैकेण्ड
- नैनो सैकेण्ड
- Pico सैकेण्ड
Must Read: 29 Sep को पूंछे गए टॉप प्रश्नोत्तर पध्नना न भूले
२०. UTP का पुरा नाम है ?
- Uniform Twisted Pair
- Unlogical Twisted Pair
- Unshielded Twisted Pair
- Uninterrupted Twisted Pair
२१. विंडोज एक्सप्लोरर एक फाइल मेंनेजमेंट प्रोग्राम है जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं ?
- फाइल /फोल्डर के डिस्क पर उपस्थित ढॉचे (Structure) को देखने व बदलने के लिए
- फाइल व फोलडर के कंटेंट को देखने व बदलने के लिए
- फाइल व फोलडर को मूव, कॉपी, व उनके नाम बदलने के लिए
- उपर्युक्त सभी
२२. निम्न में से किस क्लाइंट प्रोग्राम के द्वारा इंटरनेट सर्विस तथा WWW पर उपलब्ध संशाधन का प्रयोग कर सकते है ?
- ISP
- वेब ब्राउजर
- वेब सर्वर
- उपर्यूक्त में से कोई नही
२३. DSL का पुरा नाम है ?
- डोमेन सब्सक्राइबर लाइन
- डोमेन सिस्टम लाइन
- डिजिटल सिस्टम लाइन
- डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
२४. नेटवर्क पर अगर कोई कम्प्यूटर किसी अन्य यूजर के साथ संसाधन शेयर करता है तो उसे कहेंगे ?
- सर्वर
- क्लाइंट
- मेनफ्रेम
- मिनीकम्प्यूटर
२५. इंफ्रारेड किस प्रकार का माध्यम है?
- वायरलेस कम्यूनिकेशन माध्यम
- वार्यड कम्यूनिकेशन माध्यम
- ऑप्टिकल फाइबर
- को-एक्सिएल फाइबर
२६. मुख्य मेमोरी है ?
- बोलेटाइल
- नॉन बोलेटाइल
- (A) व (B) दोनो
- उपर्यूक्त में से कोई नही
२७. …….. LAN यूजर को कम्प्यूटर प्रोग्राम व डाटा शेयर करने की अनुमति देता है?
- कम्युनिकेशन सर्वर
- प्रिंट सर्वर
- फाइल सर्वर
- उपर्यूक्त में से कोई नही
२८. कम्प्युटर के किस भाग को आप देख व छू सकते है ?
- पेरीपेरल
- सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- कोई नहीं
२९. ब्लूटूथ एक प्रकार का रेडियो वेव इनफारमेशन ट्रांस्मिशन सिस्टम है यह कितनी दूरी तक अच्छी तरह काम करता है ?
- 30 फिट
- 30 यार्ड (गज)
- 30 किलोमीटर
- 300 किलोमीटर
३०. ………. लेयर द्वारा डाटा का फिजिकल पाथ (रास्ता) निश्चित किया जाता है ?
- एप्लिकेशन
- नेटवर्क
- फिजिकल
- ट्रांसपोर्ट
३१. 1 GB बराबर है ?
- 1024 गीगबाइट
- 1024 MB
- 1024 X 1024 MB
- 1024 KB
3२. ISO का पुरा नाम है ?
- इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन
- इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन
- इंटरनेशनल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन
- उपर्यूक्त में से कोई नही
३३. बुलेट को पहले जैसा बनाने के लिए निम्न में से आप क्या प्रयोग करेगे?
- TAB कुंजी का
- Shift कुंजी का
- Enter कुंजी का
- Shift + Enter कुंजी का
34. FORTRAN है?’
- फाइल ट्रांसमिशन
- फार्मेट ट्रांसलेशन
- फार्मुला ट्रांसलेशन
- प्लॉपी ट्रांसलेशन
35. हेंडआउट स्पीकर नोट्स और आउट्लाइन एक स्लाइड के वह भाग हैं जिनका प्रयोग ……. उदेश्य के लिए होता है ?
- सामान्य ( General )
- रेफरेंस ( Reference)
- ( A) व (B) दोनो
- उपर्यूक्त में से कोई नही
36. .wav व .mid किस प्रकार कि फाइल हैं जिन्हे पॉवर पॉइंट में जोडा जा सकता है ?
- साउंड फाइल
- पिक्चर फाइल
- इमेज फाइल
- उपर्यूक्त में से कोई नही
37. ………… वह नेटवर्क है जो कम्प्यूटर व अन्य डिवाइसो को एक छोटे भू-भाग मे आपस मे जोडता है जैसे – घर , स्कूल कम्प्यूटर लैब व बिल्डिंग आदि ?
- लोकल एरिया नेटवर्क
- वाइड एरिया नेटवर्क
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क
- उपर्यूक्त सभी
Must Read: CCC Previous Paper : 8 Oct CCC Top Exam Question
Must Read: CCC Old Paper : 12 Oct CCC Exam Question
Download PDF
हेलो फ्रेंड्स मै उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट ccc online testअवश्य पसंद आया होगा | आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नि:संकोच मुझे कमेन्ट में बता सकते है | हम आपको और बेहतर पढ़ाने के लिए प्रयास करेगे |
मुझे उम्मीद है आप नीचे दिए गए शेयर बटनों से अपने दोस्तों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करोगे | दोस्तों आप चिंता न करे मै आपके लिए हमेशा ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर और ऑनलाइन टेस्ट लाते रहेगे ताकि आप सब को अपनी तैयारी करने में कोई भी दिक्कत न हो और किसी को ccc exam से सम्बंधित कोई भी दिक्कत हो तो वह मुझे istagram, Facebook पर कांटेक्ट कर सकता है | या मुझे मेल कर सकता है | Mail ID- Info.cccwifistudy@gmail.com.
Thanku so much sir🙏🙏
Sir plz kl se mrng class bhi lejiye
9 Nov ko exam h mera
Plz plz sir🙏🙏
yes Dolly ji. Your always most welcome