CCC Online Exam | CCC Most Imp Question from Internet PDF Download, आज की इस पोस्ट में आप सभी को CCC Exam में पूंछे गए 30 प्रश्न डिस्कस करेगे , ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है |
मेरे प्यारे दोस्तों आशा करता हूं आप सभी अच्छे होगें | दोस्तों मैं आपके लिये आज लाया हूं | CCC Exam के लिए ३० Important प्रश्न जो आने वाली परीक्षा के लिये बहुत अधिक उपयोगी हैं। यह Question Internet से पुंछे जाने वाले हैं ।मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कृप्या इन्हें अवश्य पढे | मैं और मेरे अध्यापक कोसिस करते हैं की आप सभी के लिये अच्छा हकॉन्सेप्ट दे पाये ताकि आपका अच्छा से अच्छा Result आ सके |
Important Internet Question
क्या आप CCC के लिए फॉर्म भरना चाहते है यदि हाँ तो फॉर्म भरने के लिए आपको CCC Nielit के स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाना होगा यदि आप अभी अपना फॉर्म भरना चाहते है तो अप्लाई बटन पर क्लिक करे – CCC के लिए अप्लाई करे
Note : फ्रेंड्स यहाँ पर जो भी प्रश्न दिए गए है इन सभी प्रश्नों को Red Colour से हाईलाइट किया गया है
1.इनटरनेट में टर्म TCP/IP का पूरा नाम क्या है?
- Transmission Control Provider/ Internet Protocol
- Transmission Control Protocol/Internet Protocol
- None of these
- All of these
२. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है?
- नेट पर बैंकों की बैठक
- नेट प्रैक्टिस
- इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
- ये सभी
३. निम्न लिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन सा है?
- इंटरनेट
- फ्लॉपी डिस्क
- पॉवर कार्ड
- डाटा
४. ई-मेल में Trash Folder से क्या समझते है ?
- इसमे भेजे गए मेल होते है
- इसमे वायरस होते है
- इसमे डिलीट किये गए मेल होते है
- इसमे से कोई नहीं
५. ……… ऐसे डिवाइस हैं, जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है?
- ड्राइव्स
- ड्राइव पेज
- मॉडेम
- इनमें से कोई नही
6. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
- न्यूजग्रुप
- यूजनेट
- बैकबोन
- स्पैम
7. …….. का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है?
- URL
- HTML
- WINZIP
- None
8. एक पॉइंटर ……. पर पोजिशन किया जाता है तब इसका आकर हांथ जैसा हो जाता है ?
- ग्रामर एरर
- हाइपरलिंक
- स्क्रीन टिप
- स्पेलिंग एरर
९. जब इंटरनेट का प्रयोग संदेश प्रेषित करने में किया जात है तो यह सुविधा कहलाती है ?
- साइबर स्पेस
- निकनेट
- ई-मेल
- आईनेट
१0. HTML का पूरा नाम है?
- Hyper Transfer Mail Language
- High Tech Mail Language
- Hyper Text Markup Language
- Hyper Tech Makeup Language
11. भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट निम्नलिखित में से किस के द्वारा चलाया गया था ?
- I&B
- IETF
- VSNL
- None of these
१२…. HTTP का उपयोग में किया जाता है?
- वर्कबुक
- सर्वर
- वर्कशीट
- वेबपेज
१3. www….. प्रोटोकॉल का उपयोग करता है?
- FTP
- HTTP
- WBC
- MTP
14. एक वेबसाइट समूह है……….. ?
- वेबपेजेस या HTML डॉक्यूमेंट
- ग्राफिक फाइलों का
- लॉक कुंजी
- उपर्युक्त सभी
१5. स्पैम निम्नलिखित में से किसे कहते हैं?
- डिलीटेड ई-मेल
- अनसॉलिसिटेड ई-मेल
- इनकमिंग ई-मेल
- इनमें से कोई नही
१६. कोई वेब पेज एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पडता है उसे क्या कहते हैं ?
- Master Page
- Home Page
- First Page
- Banner Page
17. दुनिया का सबसे पहला नेटवर्क ______है ?
- NSFNET
- ARPANET
- INTERNET
- None
18. ‘org’ का सम्बंध किस क्षेत्र से है?
- शिक्षा
- गैर-व्यावसायिक
- व्यावसायिक
- संगठन
19. ‘.com’ डोमेन का संबंध है?
- व्याक्तिगत विशेषता
- कला से सम्बंधित
- व्यापारिक
- इनमें से कोई नही
२0. भारत में इंटर नेट की शुरुआत कब हुई?
- १५ अगस्त १९९५
- ९ अगस्त १९९५
- ८ अगस्त १९९४
- इनमें से कोई नही
21. संचार के उद्देश्य से कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता है?
- मेटसर्फिंग
- सॉफ्टवेयर
- भाषा
- मॉडम
Must Read: CCC Exam के लिए टॉप ३० अति महत्वपूर्ण प्रश्न अभी पढ़े
22. इंटरनेट से सम्बंधित FTP शब्द का पूरा मतलब क्या है?
- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
- फाइल ट्रांसफर प्रॉबलम्ब
- फाइल ट्रांसफर प्रीवियस
- इनमें से कोई नही
23. www. से शुरु होने वाला पता किससे सम्बंध रखता है?
- मॉडेम से
- इंटरनेट से
- टेलीफोन से
- वेबसाइट से
२४. दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाये खरीद बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं?
- ई-कॉमर्स के माध्यम से
- इंटरनेट के माध्यम से
- ई-मेल के माध्यम से
- इनमें से कोई नही
२५. निम्न में से .in डोमेन क्या दर्शाता है ?
- Internet
- Information
- India
- None
26. एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम्न में से किस Protocol का प्रयोग किया जाता है?
- HTTP
- FTP
- TCP/IP
- None
27. मॉडेम का पूरा नाम है?
- मोडूलेटर डिमोडूलेटर
- मोडूलेटर डिमोडूलेशन
- मोडूलेटर डिक्शन
- उपर्युक्त सभी
28. ई-मेल का पूरा नाम क्या है?
- इंग्लिश मेल
- इलेक्ट्रिक मेल
- इलैक्ट्रॉनिक मेल
- इनमें से कोई नही
29. इंटरनेट का पूरा नाम है ?
- इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
- इंटरनेशनल नेटवर्क
- इंटरनल नेटवर्क
- इनमें से कोई नही
30. Google Pal एक प्रकार का इ-वॉलेट है ?
- True
- False
इसे करे – CCC Online Test Chapter 9 (PART-2)
Download PDF
यह भी पढ़े : ccc old paper : 29 sep को आये हुए टॉप प्रश्न
दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में नीचे दिए गए शेयर बटनों की सहायता से शेयर अवश्य करे |
दोस्तों आप सभी को पता है CCC सर्टिफिकेट कोर्स अब लगभग प्रत्येक सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के लिए अति आवश्यक हो गया है इसलिए इसे करना काफी जरूरी है| आपका पेपर कैसा आता है ये जानने के लिए व अच्छी प्रैक्टिस के लिए हमने आपके लिए CCC Mock Test बनाया है जिसे Solve करके आप अच्छी प्रैक्टिस कर सकते है|
CCC Mock Test Hindi के लिए यहाँ Click करे
CCC Mock Test English के लिए यहाँ Click करे
अगर आप डेली लाइव क्लास में जुड़ना चाहते है तो यहाँ Click करे
फिर मिलेगे एक नई पोस्ट में तब तक के लिए सभी प्यारे साथियों को प्यार भरा नमस्कार राम राम .. जय हिन्द .bye bye…
और हाँ शेयर करना मत भूलना …