CCC Objective Question and Answer pdf in Hindi | CCC Exam Paper

CCC Exam Paper | CCC Objective Question and Answer pdf in Hindi| नमस्कार साथियो कैसे है आप सब, उम्मीद है आप सब बहुत ही अच्छे होगे |

आज की इस पोस्ट में आप सभी को CCC Exam paper हिंदी में मिलेगा इस पोस्ट में पूरे महत्वपूर्ण प्रश्नों 10 प्रश्नों का pdf होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है | और साथ ही यहाँ पर आपको 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भी मिलेगे जो आप सब के लिए काफी महत्वपूर्ण होगे|

यह भी पढ़े-  CCC Mock Test Hindi

यह भी पढ़े – CCC Mock Test English

यह भी पढ़े – CCC Exam Most Question-Answer

यह भी पढ़े – About CCC Nileit Exam

यह भी पढ़े – CCC Video Class

CCC Exam कब होता है अभी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
CCC Objective Question Answer pdf in Hindi

फ्रेंड्स आप सब को बता दे यदि आप सीसीसी एक्जाम को एक अच्छी ग्रेड से पास करना चाहते है तो आप सब को रेगुलर यहाँ पर आके पढ़ना होगा और साथ ही साथ हमारे yutube channel के माध्यम से डेली लाइव क्लास अटेंड करनी होगी आप निशित CCC Exam को एक अच्छी ग्रेड में पास कर पायेगे|

और आप नीचे दिए गए लिंक से CCC Demo Exam यानी CCC Online Test अवश्य दे | यहाँ से डेली आप एक टेस्ट अवश्य करे –

CCC Exam Paper | CCC Objective Question and Answer pdf in Hindi|

नोट- यहाँ पर आपको 10 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर मिलेगे जिनका सही उत्तर निचे Answer-Sheet में दिया गया है जहाँ से आप अपने सही उत्तर का मियन कर सककते है|

  1. निकनेट हैं।
    a) एक अंतर्राष्‍ट्रीय नेटवर्क
    b) विशेष तार का बुना जाल
    c) इंटरनेट का दूसरा नाम
    d) भारत के प्रत्‍येक जिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क
  1. लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा जाता हैं।
    a) लैन को
    b) मैन को
    c) वैन को
    d) इनमें से कोई नहीं
  1. अर्पानेट हैं।
    a) विश्‍व का पहला वैन (WAN)
    b) एशिया का पहला वैन (WAN)
    c) भारत का पहला वैन (WAN)
    d) विश्‍व का पहला लैन (LAN)
  1. माइक्रो कम्‍प्‍यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्‍यवस्‍था जोड़ती हैं।
    a) वीडीयू
    b) मॉडेम
    c) यूनिक्‍स
    d) सीपीयू
  1. पर्सनल कम्‍प्‍यूटर आपस में कनेक्‍ट किए जा सकते हैं।
    a) सर्वर में
    b) सुपर कम्‍प्‍यूटर में
    c) नेटवर्क में
    d) नोड में
  1. दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता हैं।
    a) आयाम माडुलेशन द्वारा
    b) आवृत्ति माडुलेशन द्वारा
    c) कला माडुलेशन द्वारा
    d) कोण माडुलेशन द्वारा
  1. निम्‍नलिखित में से कौन सा एक छोटा सिंगल साइट नेटवर्क हैं।
    a) LAN
    b) DSL
    c) RAM
    d) USB
  1. बैकबोन (Backbone) संबंधित हैं।
    a) हार्डवेयर से
    b) साफ्टवेयर से
    c) साइबर क्राइम से
    d) इंटरनेट से
  1. सी–बैंड (C – Band) प्रेषण में प्रयोग की आवश्‍यकता होती हैं।
    a) 3 GHz
    b) 4GHz
    c) 5GHz
    d) 6GHz
  1. सिग्‍नल की शक्ति कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए उपयोग करते हैं।
    a) रिपीटर
    b) राउटर
    c) गेटवे
    d) स्विच

Answer – Sheet

1 – D 2 – C 3 – A 4 – B 5 – C
6 – A 7 – A 8 – D 9 – D 10 – A

आज का pdf यहाँ से डाउनलोड करे

cccwifistudy download

यह भी पढ़े –
  1. SMTP का उपयोग किया जाता है?
    1. मेल भेजने के लिए
    2. मेल डाउनलोड करने के लिए
    3. एक्सेस समय के लिए
    4. इनमे से कोई नही
  1. UIDAI किससे जुड़ा है?
    1. PAN Card
    2. Aadhar Card
    3. UPI
    4. All of these
  1. ब्राउजर में नई टैब खोलने की शार्टकट की है ?
    1. Shift +T
    2. Ctrl+T
    3. Ctrl+N
    4. Shift+N
  1. FSF का पूर्ण रूप है ?
    1. Free System Foundation
    2. Free software Foundation
    3. Free service fund
    4. None of these
  1. E-Mail और Fax एक सामान है?
    1. True
    2. False
  1. Instagram किससे सम्बंधित है ?
    1. Facebook
    2. Google
    3. Microsoft
    4. Youtube
  1. =Ceiling(97,7) का परिणाम क्या होगा ?
    1. 97
    2. 98
    3. 99
    4. None
  1. SMTP किसके सम्बंधित है ?
    1. E-mail
    2. Messenger
    3. Facebook
    4. Search Engine
  1. Building या कैम्पस में यूज करने वाला नेटवर्क कौन सा है?
    1. WAN
    2. MAN
    3. LAN
    4. None of these
  1. IOT में T का क्या मतलब है ?
    1. Target
    2. Twice
    3. Thing
    4. None of these

Answer – Sheet

1 – A 2 – B 3 – B 4 – B 5 – A
6 – A 7 – B 8 – A 9 – C 10 – C

हेलो फ्रेंड्स मै उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये पोस्ट अवश्य पसंद आया होगा | और आपने अपना आज का pdf भी डाउनलोडकर लिया होगा |

आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नि:संकोच मुझे कमेन्ट में बता सकते है |

मुझे उम्मीद है आप नीचे दिए गए शेयर बटनों से अपने दोस्तों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करोगे |

धन्यबाद!

फिर मिलेगे आपको एक नई पोस्ट में तब तक के लिए मेरे सभी प्यारे साथियो को प्यार भरा नमस्कार |

आईयेगा जरूर हम आपकी प्रतीक्षा करेगे …..

और हाँ कमेन्ट करके जरूर बताये आपको ये पोस्ट कैसा लगा

This Post Has One Comment

  1. Anoop

    Very Nice sir CCC exam ki taiyari ke liye apki website bahut helpful hai. Thanks for sharing this amazing content.

Leave a Reply