CCC Online Exam Question in Hindi | CCC Model Paper | CCC Exam Question in Hindi दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमाने आप सभी के लिए CCC Nielit एग्जाम में पूंछे जाने वाले कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों (CCC Question Answer) को शामिल किया है |
यदि आप सभी ccc exam देने वाले है तो आप इन सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और अपने एग्जाम को एक अच्छी ग्रेड से पास करे –
CCC Nielit Exam Top 30 Question in Hindi
1.CMOS का पूरा नाम क्या है? What is the full form of CMOS?
- Complementary Metal Oscillator
- Content Metal Oxide Semiconductor
- Complementary Metal Oxide Semiconductor
- Complementary Metal Oxygen Semiconductor
Ans.3
2. एक इलैक्ट्रॉनिक पाथ जो कम्प्यूटर के सिग्नल को एक पार्ट से दूसरे पार्ट में भेजता है? An electronic path sends computer signals from one part to another?
- Modem
- Logic Gate
- Bus
- Serial Port
Ans.3
3. निम्न में से BIOS किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है? Which of the following type BIOS is a storage device?
- Primary
- Secondary
- Tertiary
- None of These
Ans.1
4. अटल पेंशन योजना’ में भाग लेने के लिए अधिकतम कितनी उम्र होनी चाहिए? What is the maximum age to participate in ‘Atal Pension Yojana’?
- 60
- 40
- 18
- 50
Ans.2
5. ALU द्वारा सही या गलत के रूप में मूल्यांकित किया जाने वाला शर्त-आधारित ऑपरेशन कहलाता है? What is a condition-based operation evaluated by ALU as true or false?
- अरिथमेटिक ऑपरेशन Arithmetic Operation
- लॉजिक ऑपरेशन Logic operation
- यूनरी ऑपरेशन Unary operation
- बाइनरी ऑपरेशन Binary operation
Ans.2
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यात्मक इकाइयों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न नियंत्रण संकेतों को उत्पन्न करता है?Which of the following control the functional units of a computer system generates various control signals for?
- इनपुट डिवाइस Input Device
- कंट्रोल यूनिट Control Unit
- रजिस्टर Register
- ALU
Ans.2
7. निम्नलिखित में से आमतौर पर किसमें सबसे कम प्रोसेसिंग पॉवर और यूजर सपोर्ट संख्या होती है? Which of the following usually has the lowest processing power and user support number?
- मिनीकंप्यूटर Mini Computer
- माइक्रोकंप्यूटर Micro Computer
- सुपर कंप्यूटर Super Computer
- मेनफ्रेम कंप्यूटर Mainframe Computer
Ans.2
8.फर्स्ट जनरेशन प्रोसेसिंग लैंग्वेज में प्रयुक्त होता था? Used in first generation processing language?
- असेम्बलर Assembler
- कंपाइलर Complier
- इंटरप्रेटर Interpreter
- नो ट्रांसलेटर No Translator
Ans.4
9. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर को स्वचालित करने और उसकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन किया गया है? Which of the following is designed to automate a computer and control its activities?
- यूटीलिटी सॉफ्टवेयर Utility Software
- सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software
- फर्मवेयर Firmware
- फ्रीवेयर Freeware
Ans.2
10. ऑपरेटिंग सिस्टम एक ………है, जो कंप्यूटर के संपूर्ण कार्यों का प्रबंधन करता है?
The operating system is a ………, which manages the entire functions of a computer?
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- फ्रीवेयर
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Ans.2
11. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के अधिकांश भाग …….. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये हैं? Most parts of Unix operating systems are written in …….. Programming language?
- पास्कल
- सी
- फोरट्रान
- जावा
Ans.2
12. डेस्कटॉप ……… आमतौर पर अधिक उपयोग किए जाने वाले प्रोग्राम्स, फोल्डर्स और फाइल्स तक पहुंच प्रदान करता है? Desktop ……… provides access to commonly used programs, folders and files?
- आइकन
- बैकग्राउंड कलर
- टास्कबार
- प्रोपर्टीज
Ans.1
13. …… को सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल करने, यूजर बनाने और सिस्टम सेटिंग्स को बदलने का विशेषाधिकार होता है? …… has the privilege of installing software or hardware, creating users, and changing system settings? See an icon? Provides access to Ders and Files?
- गेस्ट यूजर
- एडमिनिस्ट्रेटर
- सामान्य यूजर
- गेस्ट तथा सामान्य यूजर दोनों
Ans.2
14. विंडोज में जब आप एक नया फोल्डर बनाते हैं, तो डिफॉल्ट रूप से इसमें …….. सब फोल्डर्स होंगे? When you create a new folder in Windows, it will have …….. subfolders by default?
- 0
- 1
- 2
- 3
Ans.1
15. निम्नलिखित में से किस एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग डॉक्यूमेंट को कंपोज, एडिट, फॉर्मेट और प्रिंट करने के लिए किया जाता है? Which of the following application software is used to compose, edit, format and print documents?
- वर्ड प्रोसेसर
- फर्मवेयर
- स्प्रेडशीट
- डेटाबेस
Ans.1
16. ऑर्कुट एक ………… वेबसाइट थी? Orkut was a ………… website?
- सोशल नेटवर्किंग
- माइक्रोब्लॉगिंग
- पोर्टल
- सर्च इंजन
Ans.1
17. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक हैं? Who is the inventor of the World Wide Web?
- बिल गेट्स
- एलन ट्यूरिंग
- टिम बर्नर्स-ली
- स्टीव जॉब्स
Ans.3
18. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पहली पीढी के कंप्यूटरों के दौरान किया गया था? Which of the following is used in first generation of Computer?
- वैक्यूम ट्यूब
- ट्रांजिस्टर
- मैकेनिकल गियर्स
- माइक्रोप्रोसेसर
Ans.1
19. निम्नलिखित में से VLSI का पूरा नाम क्या है? What is the full form of VLSI of the following?
- Very large system Integrator
- Very large Storage Integrator
- Very large scale Internet
- Very Large Scale Integratoin
Ans.4
20. DVD का पूरा नाम क्या है? What is the full form of DVD?
- डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
- डिजिटल वॉलेटाइल डिस्क
- डिजिटल विजीबल डिस्क
- डिजिटल वैलिड डिस्क
Ans.1
21. एक इम्पैक्ट प्रिंटर निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके अक्षरों को प्रिंट करता है? An impact printer prints letters using which of the following?
- एक स्याही स्प्रे
- विद्युत आवेशित स्याही
- एक स्याही पेन
- एक स्याही रिबन और प्रिंट हैड
Ans.4
22. SSO का पूरा नाम क्या है? What is the full form of SSO?
- Simple Sign On
- Single Sign On
- Simple Sign Out
- None of these
Ans.2
23. WAN का पूरा नाम क्या है? What id the full form of WAN?
- World Area Network
- Wide Area Network
- Wireless Area Network
- None of these
Ans.2
24. टूल मेनू से हम Spelling Check, Macro और Mail Merge इत्यादि का उपयोग करते हैं? From the Tools menu do we use Spelling Check, Macro and Mail Merge etc.?
- सही
- गलत
Ans.1
25. क्या एक ही ई-मेल आईडी का प्रयोग दो व्यक्ति कर सकते हैं? Can two people use the same email id?
- सही
- गलत
Ans.2
26. मॉनिटर आउटपुट डिवाइस होता हैं? Monitor is an output Device?
- सही
- गलत
Ans.1
27. TCP/IP को किस नाम से जाना जाता है? By Which name is TCP / IP known?
- TCP Model
- OSI Model
- DOD Model
- Network Model
Ans.1
28. निम्नलिखित में से कौन किसी ब्राउजर में खुलने वाले एक पेज को दूसरे पेज से जोड़ता है? Which of the following connects a page that opens in a browser to another page?
- HTTP
- Hyperlink
- IP
- TCP/IP
Ans.2
29. …….. इंटरनेट पर हमारे द्वारा सर्च या पोस्ट आदि की प्रतिलिपियों को हमारे कंप्यूटर में स्टोर करता रहता है? …….. on the Internet stores copies of search or post etc. on our computer by us?
- Cookie
- URL
- Chatlog
- HTTP
Ans.1
[DOWNLOAD PDF]
CCC Mock Test | Action |
---|---|
30 Que. Hindi Part-1 | Start |
30 Que. Hindi Part-2 | Start |
30 Que. Hindi Part-3 | Start |
30 Que. Hindi Part-4 | Start |
Must Do:
Must Read: ccc exam question in hindi
फ्रेंड्स अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में नीचे दिए गए शेयर बटनों की सहायता से शेयर अवश्य करे |
दोस्तों आप सभी को पता है CCC सर्टिफिकेट कोर्स अब लगभग प्रत्येक सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के लिए अति आवश्यक हो गया है इसलिए इसे करना काफी जरूरी है| आपका पेपर कैसा आता है ये जानने के लिए व अच्छी प्रैक्टिस के लिए हमने आपके लिए CCC Mock Test बनाया है जिसे Solve करके आप अच्छी प्रैक्टिस कर सकते है|
CCC Mock Test Hindi के लिए यहाँ Click करे
CCC Mock Test English के लिए यहाँ Click करे
अगर आप डेली लाइव क्लास में जुड़ना चाहते है तो यहाँ Click करे
फिर मिलेगे एक नई पोस्ट में तब तक के लिए सभी प्यारे साथियों को प्यार भरा नमस्कार राम राम .. जय हिन्द .bye bye…
और हाँ शेयर करना मत भूलना …
Questions sir libray office ke bhej do