CCC Admit Card | How to Download CCC Admit Card 2020

How to Download CCC Exam Admit Card

CCC Admit Card फ्रेंड्स क्या आप CCC Exam के लिए अपना ccc admit card download करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है यहाँ पर हम आपको बहुत ही आसन तरीका  बयातेगे जिससे आप अपना CCC Admit card बहुत ही आसानी से Download कर पायेगे |

CCC Admit Card कब आता है ?

Frends ccc admit card आपके एक्जाम से लगभग एक सप्ताह पहले आ जाता है जिसे आप Nielit के Student Portal से आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

CCC Exam कब होता है ?

फ्रेंड्स CCC Exam आपके CCC Form Apply करने के तीसरे Month के प्रथम सप्ताह के शनिवार को होता है लेकिन कभी कभी यह डेट आगे पीछे भी हो सकती है जैसे अगर आपने अपना फॉर्म (1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त ) के बीच में कभी भी भरा तो आपका एक्जाम एक माह को छोड़कर अगले माह में होगा यानी अगस्त के बाद फिर सितम्बर को छोड़कर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होगा |

CCC Admit Card की जानकारी कैसे मिलती है ?

फ्रेंड्स CCC एग्जाम के लिए Admit Card व Exam की सूचना आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सन्देश के माध्यम से दी जाती है जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपने अपना CCC का फॉर्म भरते समय डाला होगा उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको एक SMS आता है जिसमे आपको बताया जाता है कि आपका एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होगा और एक्जाम कब से होगा |

CCC Exam सेंटर पर आपको क्या ले जाना होता है ?

फ्रेंड्स जब आप CCC Exam देने जाते है यब आपको अपने साथ CCC Admit Card और साथ में एक ID कार्ड जैसे Aadhaar Card या Voter Card या Driving License आदि में से किसी को लेकर जाना होता है | वैसे आधार कार्ड यदि आप लेकर जाये तो ज्यादा अच्छा है |

आइये अब आपको बताते है आप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

सबसे पहले आपको Nielit के स्टूडेंट पोर्टल पर जाना होता है | आपको अपने ब्राउज़र में टाइप करना है www.student.nielit.gov.in  और जैसे ही आपका वेब पेज लोड होगा तो आपके सामने इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा  |

ccc admit card

जब आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाये फिर आपको इसे नीचे के लिए स्क्रॉल करना है और नीचे राईट साइड में आपको एक विकल्प दिखेगा Download Admit Card का आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना है |

ccc admit card

जैसे ही आप Download Admit card पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और यहाँ पर आपको बहुत  सारे कोर्स लिस्ट दिखाई देगी |

जैसा आप सभी को पता होना चाहिए आपका CCC Course IT Literacy Programe के अंतर्गत आता है तो आपको इसी के अंतर्गत नंबर 2 पर Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक कर देना है  |

ccc admit card

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो निम्न प्रकार से आपको दिखाई देगा

ccc admit card

इसमें आपको अपना Exam Year सेलेक्ट करना है और अपना  Exam Month सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना अप्लिकेशन नंबर डालना है और नीचे आपको केलेंडर से अपना DOB सेलेक्ट करना है |

ध्यान रहे DOB आप कलेंडर से ही सेलेक्ट करे या फिर DOB का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार से Exam: 05-Jul-1998 भरे तभी मान्य होगा अन्यथा DOB गलत बता देगा |

ये सभी इनफार्मेशन सही सही भरने के बाद आप View Button पर क्लिक करे और आपका CCC Admit Card डाउनलोड हो जाएगा अब आप इसे Print करा सकते है |

Important Links
Download CCC Exam Admit Card Click Here

 


Some Important Links

फ्रेंड्स यदि आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरूर करे | हम आप सभी के लिए इस वेबसाइट ऐसे ही महत्वपूर्ण पोस्ट लेट रहेगे जिससे आप सभी अपनी तैयारी बहुत अच्छे से बिलकुल फ्री में कर सकते है  |

धन्यबाद  !

Bye Bye…..

This Post Has 2 Comments

  1. Shahnwaz

    Admit Card not declared for this exam / Invalid Application No. or Date of Birth or Invalid Exam Name

Leave a Reply